Message from Manager

Education is the manifestation of Perfection already in a child

प्रबन्धक जी का संदेश


"प्रबन्धक जी का संदेश "

प्रिय प्रवेशार्थियों, बैजनाथ रामनरेश स्नातकोत्तर महाविद्यालय काजीपुर-बड़हलगंज आजमगढ़-वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय जौनपुर से सम्बद्ध है- महाविद्यालय की स्थापना के कई प्रेरणास्त्रोत है पिता जी एवं क्षेत्र के गणमान्य विभूतियों के विशेष सहयोग से 1 जुलाई 2007 को महाविद्यालय की नींव रखी गयी। इस ग्रामीण इलाके में इस महाविद्यालय ने शिक्षा के प्रसार में बड़ी भूमिका निभाई हैं इण्टर कालेज से उत्तीर्ण होकर बहुत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे थे। इस महाविद्यालय के स्थापना से इलाके में राहत और आशा का संचार हुआ। ऐसी मान्यता है कि किसी शुभ निर्माण के प्रारम्भ में ही अच्छे लोगों का साथ मिल जाय तो सफलता अवश्य मिलती है निर्माण से लेकर शिक्षण कार्य एवं महाविद्यालय संचालन में अनेक योग्य, अनुभवी, कर्मठ, ईमानदार और भागीरथ प्रयत्न वाले लोग इस संस्थान से जुड़ते गये। इस संयोग को मैं ईश्वर की अनुकम्पा और अपने पिता जी व आदरणीय श्री लालजी सिंह यादव प्रबन्धक डा. राम मनोहर लोहिया पी. जी. कालेज झोटारी- दुल्लहपुर, का आशीष मानता हूँ- अल्प समय में ही महाविद्यालय ने सफलतापुर्वक उपलब्धिया प्राप्त किया है। यथा भव्य भवन, आवश्यक उपस्कर, सुव्यवस्थित एवं अनुशासित परिसर, काफी संख्या में छात्र-छात्राएं, अनुभवी लगनशील विद्वान एवं समर्पित प्राध्यापक तथा कर्मठ, तत्पर और ऊर्जावान कर्मचारी इस हमाविद्यालय के उतरोत्तर विकास में प्रयत्नशील है इसके निर्माण संदर्भ मे इलाके के तमाम शिक्षा प्रेमी मित्रों, सहयोगियों, अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्ति करता हूँ। भविष्य में सुरक्षा और दीप से दीप जलाने की सतत् परम्परा के प्रति मैंय आश्वस्त हूँ। मैं उन तमाम विरोधियों के प्रति भी कृतज्ञ हूँ जिनके कारण मुझे हर बाधा से लड़ने का बल-सम्बल और संकल्प मिला। अन्त में मैं अपने पूर्वजों के प्रति हृदय की अन्तिम गहराई से आदर अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि बैजनाथ रामनरेश स्नातकोत्तर महाविद्यालय काजीपुर-बड़हलगंज को प्रगति पथ पर अग्रसर रखे। हर प्रवेशार्थी छात्र-छात्रा को मेरी शुभकामना और इसी आशा और विश्वास के साथ आशीष ।

मैं माता-पिता और अभिभावकों को हमारे शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ संचार की खुली लाइनें बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करता हूं। हमारे छात्रों के लिए एक मजबूत सहायता प्रणाली बनाने में आपकी भागीदारी और साझेदारी अमूल्य है। हमारा मानना है कि सर्वांगीण शिक्षा के लिए स्कूल और घर के बीच सहयोगात्मक प्रयास आवश्यक है। बैजनाथ रामनरेश पी.जी. को चुनने के लिए धन्यवाद। कॉलेज आपके शैक्षिक भागीदार के रूप में। यह वर्ष उपलब्धि, खोज और व्यक्तिगत विकास से भरा रहेगा

प्रबन्धक - श्री राम प्रताप यादव (चेयरमैन नगर पंचायत)
बैजनाथ रामनरेश पीजी. कॉलेज के प्रबंधक


Laying of foundation stone

Update soon

Logo

Update soon

Naming of the school

Update soon