महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़ से प्राचार्य पद पर अनुमोदन के बाद मैंने बैजनाथ रामनरेश स्नातकोत्तर महाविद्यालय काजीपुर, बड़हलगंज- आजमगढ़ का कार्यभार ग्रहण किया। यहाँ के पठन-पाठन, कार्य संचालन की सुचारुता एवं अनुशासित परिसर से मैं प्रभावित हुआ योग्य, अनुभवी एवं विषय विशेषज्ञ प्राध्यापक, लगनशील एवं अनुशासित छात्र-छात्राएं तथा ईमानदार, सजग और कर्मठ कर्मचारी मुझे विरासत स्वरूप मिले। मैंने महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया और उसे अंजाम देने में जुट गया। काफी लम्बे समय तक विभिन्न पठन-पाठन और संचालन का जो अनुभव मुझे प्राप्त हुआ है, वे सब इस महाविद्यालय के प्रगतिशील संचालन में सहायक सिद्ध हो रहा है। उच्च शिक्षा की महत्ता को ध्यान में रखकर छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विकास की सर्वोत्तम उपलब्धि प्राप्त करने योग्य बनाने प्रति मैं कृत संकल्प हूँ। मेरे इस प्रयास में प्रबन्धन का भरपूर सहयोग संतोषप्रद और उत्साहवर्द्धक है।
शैक्षिक स्तर को उत्तरोत्तर उन्नत करने में हर तरह का सहयोग सरलता से उपलब्ध कराया जाता है। मैं अपने प्राध्यापकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता और कर्मठता से महाविद्यालय के शैक्षिक माहौल को अपेक्षित ऊँचाई पर पहुंचाया है। उन तमाम शिक्षा प्रेमियों, अभिभावकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूँ जिन्होंने इस महाविद्यालय को अपने मूल्यवान, उत्तम सहयोग से अल्प अवधि में ही बुलन्दी पर पहुँचाया। इस महाविद्यालय में कई अन्य संकाय और विभागों के शुरूआत की योजना प्रगति पर है। आने वाले समय में उच्च शिक्षा के विभिन्न उन्नत एवं उपयोगी प्रकरण से सुरज्जित होगा यह परिसर ऐसी मेरी कामना है। इस महत्ती कार्य में इलाके के सभी महानुभावों का सहयोग अपेक्षित है।
हर प्रवेशार्थी छात्र-छात्रा को मैं उनके उन्नत शैक्षित-स्तर के प्रति आश्वस्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना करता हूँ।.
Update soon
Update soon
Update soon